भारत सहित पुरे विश्वभर में काफी लोग गंजेपन की समस्या से परेशान हैं. स्कैल्प पर नए बालों को उगाने के लिए तरह तरह के तेल, दवाएं, कंडीशनर आदि का सेवन करते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता है. यह इसलिए क्योंकि अधिकतर लोगों को सही बाल उगाने की टैबलेट और दवाई के बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं है. इसलिए हमने इस ब्लॉग को तैयार किया है जिसका मूल उद्देश्य आपको सही विकल्पों की जानकारी देना है.
ध्यान दें कि सिर्फ और सिर्फ बाल उगाने की टेबलेट & दवाई के सेवन से कोई फायदा नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके बाल तेजी से झड़ क्यों रहे हैं या गंजेपन की स्तिथि आई ही क्यों, इसका सटीक कारण जाने बिना उपचार करना भला कैसे प्रभावी हो सकता है? इसलिए हम आपको हमेशा Hair Test देने को कहते हैं. इस फ्री हेयर टेस्ट को देकर आप झड़ते बालों, गंजेपन या नए बाल न उगने जैसी बालों से जुडी किसी भी समस्या के पीछे का सटीक कारण पता लगा पाते हैं. कारण पता लगने के पश्चात उपचार करना काफी आसान हो जाता है. तो देर न करें और अभी यह फ्री हेयर टेस्ट घर बैठे पूरा करें.
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
बाल उगाने की सही टेबलेट और दवाइयाँ: बायोटिन, फिनास्टराइड, मिनोक्सिडिल और अन्य दवाएं
बायोटिन, फिनास्टराइड, मिनोक्सिडिल और हेयर रस बाल उगाने की टेबलेट और दवाई है. इनका डॉक्टर की सलाह के पश्चात नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर गंजे सिर पर नए बालों को उगाया जा सकता है. बायोटिन केराटिन का उत्पादन करता है जोकि बालों की संरचना हेतु एक महत्वपूर्ण विटामिन है, फिनास्टराइड DHT हॉर्मोन को ब्लॉक करता है जोकि बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार है, मिनोक्सिडिल स्कैल्प में रक्त प्रवाह बेहतर करता है और नए बालों के रोमों को उत्तेजित करता है.
अंत में आता है Hair Ras जोकि एक आयुर्वेदिक सप्लीमेंट है जिसका सेवन नए बालों के विकास में मदद कर सकता है. इसमें भृंगराज, अर्जुन, आंवला, तप्याधि लौह, गुडूची और शतावरी के आयुर्वेदिक गुण मौजूद हैं जो स्कैल्प के स्वास्थ्य को बेहतर करते हैं, बालों के रोमों को जड़ों तक पोषण देता है और बालों की गुणवत्ता में भी सुधार करता है.
यह भी पढ़ें: नये बाल उगाने के उपाय
१. बायोटिन (Biotin)
अगर आप बाल उगाने की दवाई की तलाश में हैं तो बायोटिन सप्लीमेंट्स का सेवन अवश्य कर सकते हैं. बायोटिन जिसे विटामिन बी7 के नाम से भी जाना जाता है, शरीर के साथ बालों के स्वास्थ्य को भी बेहतर करता है. खासतौर पर बायोटिन सप्लीमेंट का सेवन करने से शरीर में केराटिन का उत्पादन होता है. केराटिन बालों के लिए महत्वपूर्ण प्रोटीन है जो उन्हें संरचना प्रदान करता है.
हालांकि बायोटिन कैसे नए बालों के विकास में मदद कर सकता है, इसपर शोध का अभाव है. लेकिन कई अध्ययनों से यह पता चला है कि शरीर में बायोटिन की कमी से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. ऐसे में आप इस सप्लीमेंट जोकि मुख्य रूप से टैबलेट फॉर्म में आता है, का सेवन अवश्य कर सकते हैं. ध्यान रहे कि बिना डॉक्टर की सलाह के आपको कदापि इस सप्लीमेंट का सेवन नहीं करना चाहिए. ध्यान रखें कि कई बार मार्किट में बायोटिन कैप्सूल फॉर हेयर की कम गुणवता वाली सप्लीमेंट भी मिलती है इसलिए योग्य डॉक्टर की सलाह पर इसे खरीदें.
यह भी पढ़ें: बाल बढ़ाने का तरीका
२. फिनास्टराइड (Finasteride)
नए बाल उगाने की दवाई का नाम फिनास्टराइड है. फिनास्टेराइड एक ऐसी दवा है जो सिर पर बालों की वृद्धि को बढ़ाकर पुरुषों में होने वाले गंजेपन के उपचार में मदद कर सकती है। यह 5-अल्फा-रिडक्टेस नामक एंजाइम की क्रिया को अवरुद्ध करके काम करता है, जो टेस्टोस्टेरोन को डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) में परिवर्तित होने से रोकता है। DHT ही वह हॉर्मोन है जो बालों के रोमों को क्षतिग्रस्त करता है और उनके टूटने का कारण बनता है.
स्कैल्प में DHT के स्तर को कम करके, फिनास्टराइड बालों के रोमों को सिकुड़ने और मरने से रोकने में मदद कर सकता है, और बालों की पुनः वृद्धि, बालों के झड़ने की गति को धीमा करने और बालों के विकास को बनाए रखने में मदद कर सकता है। यह टैबलेट फॉर्म में आता है जिसका सेवन मौखिक रूपसे किया जाना चाहिए. बिना डॉक्टर की सलाह के आपको कभी भी इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बालों को 5 दिन में लंबा कैसे करें?
३. मिनोक्सिडिल (Minoxidil)
मिनोक्सिडिल बाल उगाने की एक असरदार दवाई है जिसका इस्तेमाल सीधा स्कैल्प पर किया जाता है. मिनोक्सिडिल बाल विकास के विश्राम चरण को छोटा कर सकता है, जिसे टेलोजन चरण कहा जाता है, और बालों के रोमों को वृद्धि चरण में जाने के लिए प्रेरित कर सकता है, जिसे एनाजेन चरण कहा जाता है। इससे अधिकाधिक बाल आराम चरण से वृद्धि चरण में चले जाते हैं जिससे स्वाभाविक तौर पर नए बाल उगने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Hair Fall Solution in Hindi - Hair Fall Kaise Roke
इसके अलावा, इस दवाई का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में रक्त प्रवाह भी बढ़ता है जिससे बालों के रोम उत्तेजित होते हैं. बालों के रोमों में आई उत्तेजना नए बालों के उगने में मदद करती है. ध्यान रहे कि इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इस दवा का कम से कम ४ महीने लगातार इस्तेमाल करने पर ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. Minoxidil को आप बाल उगाने की अचूक दवा कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बाल झड़ना कैसे रोकें
४. हेयर रस (Hair Ras)
Hair Ras एक आयुर्वेदिक बाल उगाने की टैबलेट है जिसे Traya ने तैयार किया है. यह आयुर्वेदिक सप्लीमेंट कई आयुर्वेदिक औषधियों जैसे आंवला, अर्जुन, तप्याधि लौह, शतावरी आदि के मिश्रण से तैयार किया गया है जिसका नियमित सेवन करने पर हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है. इसके सेवन से बालों की जड़ों को गहराई तक पोषण मिलता है और साथ ही स्कैल्प में रक्त प्रवाह को भी सुचारू करता है. यह शरीर में मौजूद दोष असंतुलन को भी ठीक करता है जिससे नए बालों का उगना शुरू होता है.
आयुर्वेद के मुताबिक, बालों का झड़ना और गंजेपन की समस्या शरीर में पित्त दोष के असंतुलन की वजह से होती है. ऐसे में जब आप हेयर रस टेबलेट का सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर में पित्त दोष को शांत करता है और संतुलित भी करता है. यह हेयर सप्लीमेंट पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधियों के मिश्रण से तैयार किया गया है जिसकी वजह से शरीर या स्कैल्प पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं छोड़ता है.
यह भी पढ़ें: जानिए बालों की ग्रोथ बढ़ाने का समग्र दृष्टिकोण
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
५. कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (Corticosteroids)
अगर आपके सिर पर नए बालों का विकास inflammation और autoimmune diseases की वजह से संभव नहीं हो पा रहा है, तो उस परिस्तिथि में आपको कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स का सेवन करना चाहिए. बालों के झड़ने के कई प्रकार बालों के रोम की सूजन से जुड़े होते हैं। कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स इस सूजन को प्रभावी रूप से कम कर सकते हैं, जिससे बालों के विकास के लिए अधिक अनुकूल वातावरण बनता है और नए बालों का विकास होता है.
साथ ही, एलोपेसिया एरीटा जैसी ऑटोइम्यून हेयर लॉस स्थितियों में, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बालों के रोम पर हमला करती है। कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स प्रतिरक्षा प्रणाली को दबाने में मदद कर सकते हैं, जिससे बाल फिर से उग सकते हैं। बाल उगाने की यह दवाई कई फॉर्म्स में आती है जैसे टेबलेट, इंजेक्शन और टॉपिकल. आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी योग्य डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क अवश्य करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बाल किस कमी से झड़ते हैं
६. जिंक (Zinc)
जिंक सप्लीमेंट बाल उगाने की असरदार टेबलेट है जिसका पर्याप्त मात्रा में सेवन करना वाकई फायदे पहुंचा सकता है. इसके कई कारण हैं जैसे जिंक केराटिन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जोकि बालों के विकास और संरचना हेतु एक आवश्यक प्रोटीन है. इसके सेवन से बालों के रोमों का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है और शरीर में होर्मोंस को रेगुलेट करने का कार्य भी करता है. इससे सीधे तौर पर स्वस्थ नए बालों के विकास को प्रोत्साहन मिलता है.
ग्राहक का अनुभव:
अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं या नए बालों का विकास नहीं हो रहा है तो हो सकता है कि आपके शरीर में जिंक की कमी हो. इसकी कमी को आप मुख्य रूप से दो तरीकों से पूरा कर सकते हैं, पहला संतुलित आहार से जिसमें जिंक प्रचुर खाद्य पदार्थ मौजूद हों और दूसरा जिंक सप्लीमेंट्स से. हम आपको सुझाव देते हैं कि बिना डॉक्टर की सलाह के कदापि जिंक सप्लीमेंट का सेवन न करें.
यह भी पढ़ें: बाल झड़ना कैसे रोकें
७. विविस्कल (Viviscal)
विविस्कल एक पॉपुलर हेयर ग्रोथ सप्लीमेंट है जिसका सेवन करने से नए बालों के विकास को पप्रोत्साहन मिलता है, बाल घने और मजबूत बनते हैं और साथ ही, पतले बालों की समस्या दूर होती है. बाल उगाने की यह टैबलेट AminoMar C नामक ए फोर्मुले से युक्त होती है जो शरीर को आवश्यक एमिनो एसिड,प्रोटीन और मिनरल्स उपलब्ध कराते हैं. य सभी आवश्यक पोषक तत्त्व सीधे तौर पर नए बालों के विकास में मदद करते हैं.
विविस्कल में बायोटिन, विटामिन सी, आयरन, जिंक और सिलिका भी शामिल हैं, जो बालों के विकास के लिए अपने संभावित लाभों के लिए जाने जाते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्वों बालों की जड़ों या बालों के रोमों को गहराई से पोषण देते हैं. इससे बालों के रोम अन्दर से मजबूत बनते हैं और उनका तेजी से विकास होता है. लेकिन ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के कदापि इस सप्लीमेंट का इस्तेमाल न करें. साथ ही, इस टैबलेट को वाकई असर दिखाने में कई महीने लग सकते हैं इसलिए धैर्य बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: विटामिन ई कैप्सूल को बालों में कैसे लगाएं
बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवाई
ऊपर आपने विस्तार से जाना कि बाल उगाने की मेडिकल दवाएं कौन कौन सी हैं और वे कैसे नए बालों को उगाने में मदद कर सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवाएं भी मौजूद हैं, जिनका सेवन असरदार परिणाम दिखलाता है. आये जानते हैं कि बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवाई कौन सी है.
१. अश्वगंधा
बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवाई का नाम अश्वगंधा है. अक्सर ऐसा होता है कि अधिकतम मानसिक तनाव और चिंता की वजह से नए बालों का विकास नहीं होता है. कई शोध भी यह बात साबित कर चुके हैं कि नए बालों का विकास तभी संभव है जब व्यक्ति तनाव से दुरी बनाए. ऐसे में अश्वगंधा का नियमित सेवन व्यक्ति को तनावमुक्त रहने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से गंजे सिर पर नए बालों को उगाने में मदद मिलती है. यह एक पॉपुलर हेयर ग्रोथ मेडिसिन इन आयुर्वेद है.
यह भी पढ़ें: पतले बालों को घना बनाने के टिप्स
२. आंवला
बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवा का नाम आंवला है जिसका नियमित सेवन करने से न सिर्फ बालों का झड़ना कम होता है बल्कि स्कैल्प का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. आंवला खासतौर पर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और ये दोनों ही गुण नए बालों के विकास में मदद करते हैं. आंवला के विटामिन, खनिज और फाइटोन्यूट्रिएंट्स खोपड़ी में रक्त प्रवाह में सुधार करते हैं, जिससे बालों को लंबे और मजबूत होने में मदद मिलती है।
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
३. भृंगराज
नए बालों को उगाने के लिए आपको भृंगराज तेल का इस्तेमाल भी स्कैल्प पर करना चाहिए. यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल करने पर बालों के रोम मजबूत बनते हैं, बालों का झड़ना कम होता है और साथ ही नए बालों के विकास में मदद भी मिलती है. इस जड़ी-बूटी का पशु मॉडलों पर बड़े पैमाने पर अध्ययन किया गया है और इसने बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों के झड़ने को रोकने में आशाजनक परिणाम दिखाए हैं।
यह भी पढ़ें: क्या खाने से बाल नहीं झड़ते
बाल उगाने वाला तेल का नाम
बाल उगाने वाले तेल का नाम Traya Nourish Hair Oil है. यह तेल कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों जैसे रतनजोत, आर्गन ऑयल, कैस्टर ऑयल, भृंगराज, आंवला और रोजमेरी अर्क से तैयार किया गया है जिसके नियमित इस्तेमाल से नए बालों के विकास को प्रोत्साहन मिलता है. यह स्कैल्प और बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें अन्दर से मजबूत बनाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम करने में मदद मिलती है.
इसके अलावा आंवला तेल, रोजमेरी तेल, पेपरमिंट तेल और लैवेंडर तेल बाल उगाने के लिए सबसे प्रभावी माने जाते हैं. इनमें प्रचुर मात्रा में आवश्यक विटामिन ए, सी, ई और फैटी एसिड मौजूद होता है. ये सभी पोषक तत्त्व नए बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों का झड़ना रोकने में असरदार पाए गए हैं. ऐसे में आपको नियमित तौर पर इन तेलों का इस्तेमाल स्कैल्प पर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सफेद बालों का रामबाण इलाज
दोबारा नए बाल उगाने के लिए क्या करें?
अगर आप दोबारा से अपने स्कैल्प पर नए बालों को उगाना चाहते हैं तो आपको सीधे उपर दी गई दवाओं जैसे मिनोक्सिडिल, फिनास्टराइड आदि का सेवन कदापि नहीं करना चाहिए. इसके बजाय सबसे पहले Free Hair Test दें. यह टेस्ट फ्री है, घर बैठे स्मार्टफ़ोन की मदद से बड़ी ही आसानी से दिया जा सकता है. यह टेस्ट पता लगाता है कि बाल झड़ने या गंजेपन के किस स्टेज तक आप पहुँच चुके हैं. अगर आप एक निश्चित स्टेज पार कर चुके हैं तो फिर हम आपको बिलकुल भी उपचार की सलाह नहीं देते.
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
इसके बजाय हेयर ट्रांसप्लांट का सुझाव देते हैं और करवाने में मदद भी करते हैं. साथ ही, अगर आप उस स्टेज तक हैं जहाँ उपचार संभव है तो हमारा आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया हेयर टेस्ट झड़ते बालों/गंजेपन की समस्या का सटीक कारण पता लगाता है. टेस्ट के पश्चात आपके रिपोर्ट को अध्ययन किया जाता है और फिर जाकर personalised treatment प्रदान किया जाता है. तो अपने समय और पैसे की बर्बादी को रोकना है तो आपको अभी मुफ्त हेयर टेस्ट देना चाहिए.
निष्कर्ष (Conclusion)
बायोटिन, फिनास्टराइड, मिनोक्सिडिल, हेयर रस, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, जिंक और विविस्कल सबसे असरदार बा उगाने की टेबलेट & दवाई हैं. इनका सेवन या इस्तेमाल स्कैल्प में रक्त प्रवाह बढ़ाता है, स्कैल्प स्वास्थ्य बेहतर करता है, बालों के रोमों को गहराई तक पोषण देता है, नए बालों के रोमों को उत्तेजित करता है और साथ ही उन्हें मजबूती भी प्रदान करता है. इससे नए बालों के विकास को प्रोत्साहन मिलता है और बालों का झड़ना भी कम होता है.
ग्राहक का अनुभव:
ये बाल उगाने की अंग्रेजी दवाएं हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवा का सेवन भी कर सकते हैं. खासतौर पर अश्वगंधा, आंवला और भृंगराज नए बाल उगाने की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियाँ हैं. हालाँकि इनके सेवन से आपको परिणाम देखने में महीनों का वक़्त लग सकता है लेकिन पॉजिटिव साइड यह है कि इनका सेवन स्केप, बालों या शरीर पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं छोड़ता है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)
१. बाल दोबारा उगाने के लिए सबसे अच्छी गोली कौन सी है?
बाल दोबारा उगाने के लिए सबसे अच्छी गोली Hair Ras और Hair Vitamin है. ये दोनों ही टेबलेट फॉर्म में आते हैं जिनके सेवन से स्कैल्प में रक्त प्रवाह बेहतर होता है, बालों और स्कैल्प को गहराई तक पोषण प्राप्त होता है और साथ ही बालों के नए रोम उत्तेजित भी होते हैं. इससे बाल दोबारा उगाने में मदद मिलती है.
२. बाल झड़ने पर कौन सी टैबलेट खाएं?
बाल झड़ने पर आपको Minoxidil और Finasteride के टैबलेट का सेवन करना चाहिए. डॉक्टर की सलाह के पश्चात अगर आप इनका नियमित सेवन करें तो नए बालों को उगाने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: मिनोक्सिडिल के फायदे और नुकसान
३. बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवा कौन सी है?
बाल उगाने की आयुर्वेदिक दवाएं अश्वगंधा, आंवला और भृंगराज हैं. इनका नियमित सेवन या इस्तेमाल करने से नए बालों को दोबारा से उगाने में मदद मिलती है. इनके सेवन से स्कैल्प और बालों को गहराई से पोषण मिलता है और साथ ही, नए बालों के रोम भी उत्तेजित होते हैं जिससे नए बाल उगाने में मदद मिलती है.
References
-
Medication for Hair Loss:
https://nyulangone.org
-
Hair Regrowth Treatment Solution:
https://www.webmd.com
-
Minoxidil Topical Solution or Foam:
https://my.clevelandclinic.org