बाल हमारे सिर के ताज माने जाते हैं और इनकी बनावट, आकार और स्वास्थ्य हमारे पूरे पर्सनालिटी को प्रभावित करता है. आपने अक्सर गौर किया होगा कि अगर आपके बाल स्वस्थ अवस्था में हैं तो खुद को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है. लेकिन अगर आपकी स्तिथि उलट है, बाल बढ़ नहीं रहे हैं और बालों से जुडी अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो Hair Growth Tips in Hindi का यह ब्लॉग आपकी मदद करेगा जिसमें बाल बढ़ाने के असरदार टिप्स की जानकारी हमने दी है.
यह बिलकुल ही सच है कि जब हम हेयर ग्रोथ टिप्स के बारे में ऑनलाइन ढूढ़ते हैं या लोगों से पूछते हैं तो वहीँ घिसी पिटी जानकारियाँ परोस दी जाती हैं जैसे: तेल लगाओ, शैम्पू लगाओ, बालों में अंडे लगाओ आदि. लेकिन क्या ये तरीके वाकई में काम करते हैं? क्या सिर्फ तेल/शैम्पू लगा लेने भर से बाल बढ़ते हैं? नहीं, तभी तो आप इस ब्लॉग पर हैं.
इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको उन्हीं नेचुरल हेयर ग्रोथ टिप्स की जानकारी देंगे जो वाकई कार्य करते हैं. लेकिन आगे बढ़ने से पहले, अगर आपके तेजी से बाल झड़ रहे हैं और आपने सबकुछ आजमा कर देख लिया लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा तो Traya आपकी मदद करेगा. आपको सिर्फ एक Free Hair Test देना है जो बल झड़ने की समस्या का सटीक कारण पता लगाता है और फिर सही ट्रीटमेंट से समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म करता है. आप नीचे सफलता की कहानियां पढ़ सकते हैं.
Hair Growth Tips in Hindi - बालों की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं
अब आते हैं सीधे मुद्दे पर, यानी Hair growth tips क्या हैं, बालों को दोगुनी गति से कैसे बढ़ाएं. नीचे हमने बाल बढ़ाने के सबसे असरदार और आवश्यक उपायों की जानकारी दी है जिससे आपकी अवश्य ही मदद होगी. अगर आप सभी हेयर ग्रोथ टिप्स को फॉलो करते हैं तो एक से तीन महीने में आपको बेहतर परिणाम दिखने शुरू हो जायेंगे.
1. पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी लें
विटामिन डी यानी मुफ्त का विटामिन, जिसकी कमी होने पर न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ रुक जाती है बल्कि वे तेजी से झड़ने भी लगते हैं. यह विटामिन बालों और स्कैल्प के स्वास्थ्य हेतु काफी महत्वपूर्ण है और इसलिए आपको रोजाना कम से कम 30 से 40 मिनट धुप में बिताने की सलाह दी जाती है.
विटामिन डी की कमी से बाल झड़ने की समस्या पर बकायदे रिसर्च की गई है और पाया गया है कि इसकी कमी से male Pattern Baldness की समस्या जन्म लेती है. लेकिन विटामिन डी की कमी कैसे हेयर ग्रोथ में बाधा डालती है? दरअसल, हमारे हेयर फोल्लिकल्स यानी बालों के रोम के विकास के लिए विटामिन डी की ही आवश्यकता पड़ती है. इसलिए रोजाना समय निकालकर सूर्य की प्राकृतिक रोशनी में कम से कम 30 मिनट अवश्य बिताएं.
2. प्रोटीन युक्त आहार का अधिकाधिक सेवन करें
भारत को एक protein deficient देश माना जाता है यानि यहाँ लोगों को पर्याप्त मात्रा में आहार या अन्य स्रोतों से जरूरत जितनी प्रोटीन नहीं मिल पाती. यह प्रोटीन न सिर्फ आपके शरीर को सुगठित और स्वस्थ बनाती है बल्कि हेयर ग्रोथ में भी मदद करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे बाल 95% केराटिन से बने होते हैं जोकि एक प्रोटीन का प्रकार है. ऐसे में अगर शरीर में इसकी ही कमी हो जाये तो कैसे बालों की ग्रोथ संभव होगी?
इसके साथ ही, प्रोटीन यानी केराटिन बालों को भंगुर, बेजान और ड्राई होने से भी बचाता है. यह बालों को आवश्यक नमी प्रदान करता है और उन्हें मजबूत भी बनाता है. ऐसे में अगर आप हेयर ग्रोथ चाहते हैं तो आहार में अधिकाधिक प्रोटीन युक्त भोज्य पदार्थों को शामिल करें जैसे: अंडे, मछलियां, दालें, ग्रीक योगर्ट, दूध और इसके उत्पाद आदि.
3. रोजाना योग और व्यायाम करें
जल्दी बाल बढ़ाना चाहते हैं तो अपने रूटीन में आज से ही योग और व्यायाम को शामिल कर लें. योग और व्यायाम सिर्फ आपके शरीर को सुदृढ़, स्वस्थ और लचीला ही नहीं बनाते बल्कि समग्र हेयर स्वास्थ्य को भी फायदे प्रदान करते हैं. जब आप योगाभ्यास आदि करते हैं तो इससे आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से होता है जोकि ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों की डिलीवरी सुनिश्चित करता है.
स्कैल्प को भी लगातार ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है ताकि बालों की जडें मजबूत बन सकें और नए hair follicles का विकास संभव हो सके. ऐसे में रोजाना योग-एक्सरसाइज इस आवश्यकता की पूर्ति करता है. साथ ही, आपने गौर किया होगा कि चिंता/तनावग्रस्त लोगों के बाल जल्दी झड़ते हैं. एक्सरसाइज और योग करने से स्ट्रेस भी दूर होता है जोकि सीधे तौर पर हेयर ग्रोथ में मदद करता है.
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
4. खुद को रखें हाइड्रेटेड
क्या आप रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं? जी हाँ, खुद को हाइड्रेटेड रखना भी बालों की ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण है. जिस प्रकार हामरे शरीर के अन्य कोशिकाएं विकसित होने के लिए पानी पर निर्भर होती हैं ठीक उसी प्रकार हेयर सेल्स की ग्रोथ के लिए भी हाइड्रेशन महत्वपूर्ण है. जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो बालों की जड़ें भी नमीयुक्त बनी रहती हैं और बेजान नहीं होती.
इसके साथ ही, सूखे बालों के टूटने और दोमुंहे होने की संभावना अधिक होती है। नमी बनाए रखने से बालों की लोच और मजबूती बढ़ती है, जिससे लंबाई बरकरार रखने में मदद मिलती है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप रोजाना कम से कम ८ से १० गिलास पानी पी रहे हैं. सबसे पहले दिन की शुरुआत आधा लीटर पानी पिने से करें और फिर दिनभर थोडा थोडा पानी हर घंटे पीते रहें.
5. प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करें
यह तो निश्चित ही है कि हम सभी बालों में तेल लगाते हैं जोकि एक अच्छी आदत है. लेकिन अगर आपका लक्ष्य हेयर ग्रोथ है तो कोई भी तेल लगाने से काम नहीं चलेगा. बेहतर है कि आप उच्च-गुणवत्ता के प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल स्कैल्प मसाज के लिए करें खासतौर पर नारियल और जोजोबा तेल. इसके अलावा रोजमेरी और आंवला तेल भी बालों को बढ़ाने में प्रभावी पाए गए हैं. अगर कई प्राकृतिक तेलों के गुणों को एक साथ पाना चाहते हैं तो Traya Nourish hair Oil का इस्तेमाल करें.

एक बात और, सिर्फ तेलों को बालों में न लगायें बल्कि अच्छे से मसाज/मालिश करें. बालों में तेल को लगाने से पहले उन्हें हल्का गर्म करना महत्वपूर्ण है, जिससे वे बालों के कूपों में बेहतर ढंग से अवशोषित होते हैं. इसके बाद उँगलियों की मदद से बालों की जड़ों तक तेल को लगायें और कम से कम 10 मिनट तक मालिश करें. खासतौर पे रात को सोने से पहले और सुबह उठकर शैम्पू कर लें.
6. बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं
कुछ मामलों में गर्म पानी से स्नान करना फायदेमंद अवश्य होता है. लेकिन बालों को गर्म पानी से धोना मतलब उनकी ग्रोथ रोकना ही है. बालों को हमेशा सिर्फ ठंडे पानी से ही धोएं. लेकिन क्यों? क्योंकि ठंडा पानी क्यूटिकल (आपके बालों की बाहरी परत) को बंद करने में मदद करता है। यह नमी बनाए रखने और बालों को चिकना और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। जब क्यूटिकल बंद होता है, तो बाल चमकदार और कम उलझे हुए दिखते हैं।
तो वहीँ, दूसरी तरफ गर्म पानी बालों से प्राकृतिक तेल को छीन लेता है, जिससे बाल रूखे, उलझे हुए और टूटने लगते हैं। साथ ही गर्म पानी स्कैल्प की नमी को छिनने के साथ-साथ प्राकृतिक तेलों को पूरी तरह से साफ़ भी कर देता है. इससे बालों और जड़ों की नमी ख़त्म हो जाती है और बेजान होकर टूटने लगते हैं.
7. तनाव से बनाएं दूरी
हेयर ग्रोथ टिप्स की तलाश में है तो एक बात गांठ बाँध लीजिये: चिंता/तनाव हेयर ग्रोथ की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. आप जितना अधिक तनावग्रस्त होते हैं, बालों से जुडी समस्याएं उतनी ही अधिक अवतरित होती हैं. सामान्य तनाव और चिंता करना तो मानवीय प्रकृति है लेकिन अत्यधिक और लगातार तनाव करने से शरीर का हार्मोनल संतुलन बिगड़ जाता है. होर्मोंस के असंतुलित होने की वजह से तेजी से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है.

साथ ही, जब आप लम्बे समय तक तनाव की स्तिथि में होते हैं तो आपका शरीर स्ट्रेस हॉर्मोन कोर्टिसोल का तेजी से उत्पादन करता है. यह कोर्टिसोल हेयर ग्रोथ के सामान्य चक्र को बाधित करता है और बालों के रोमों को समय से पहले ही आराम की अवस्था (resting phase) में डाल देता है. इससे बाल बढ़ने की प्रक्रिया बाधित होती है और बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं. तनाव से दुरी बनाने और गहरी नींद लेने के लिए हम Calm Ras के सेवन की सलाह देते हैं.
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
8. स्कैल्प मसाज को दें प्राथमिकता
हमने आपको पहले भी बताया, स्कैल्प में निरंतर ब्लड सर्कुलेशन का होना जरुरी है तभी जाकर बालों की जड़ों को ऑक्सीजन और आवश्यक पोषण प्राप्त होगा. लेकिन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं कैसे? इसके लिए आप रोजाना स्कैल्प मसाज कर सकते हैं. इसके लिए जरुरी नहीं कि आप हर बार तेल का इस्तेमाल करें हीं. इसके बजाय सिर्फ उँगलियों और हाथों से स्कैल्प की 5 से 10 मिनट तक रेगुलर मसाज करें.
रेगुलर मसाज करने से स्कैल्प में रक्त संचार बढेगा, नए बालों के रोम उत्तेजित होंगे, नए बाल उगेंगे और मौजूदा बालों की लम्बाई भी बढ़ेगी. यानी कार्य एक (स्कैल्प मसाज) और फायदे अनेक (बाल बढ़ना, नए बाल उगना, बाल घने होना). इसके अलावा आप चाहें तो तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन अधिकतम सप्ताह में दो दिन.
9. आहार में आयरन की मात्रा बढ़ाएं
क्या आप जानते हैं कि खासकर महिलाओं में हेयर फॉल से जुड़े अधिकतर मामले एनीमिया के होते हैं? जी हाँ, Traya द्वारा किए एक अध्ययन से पता चलता है 6.9% महिलाओं में hairfall एनीमिया की वजह से ही होता है. एनीमिया क्यों होता है? खासतौर पर शरीर में आयरन की कमी से. आयरन की ही मदद से हीमोग्लोबिन बनता है और यही हमारे खून का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है. लेकिन अगर इसकी ही मात्रा कम हो जाये तो हीमोग्लोबिन की कमी भी हो जाती है.

हीमोग्लोबिन शरीर के सभी अंगों जिसमें स्कैल्प भी शामिल है, को ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों की डिलीवरी सुनिश्चित करता है. ऐसे में अगर हीमोग्लोबिन की ही कमी हो जाये तो फिर स्कैल्प और बालों की जड़ों को जरुरी पोषक तत्व मिलने बंद हो जायेंगे और यह जन्म देगा हेयर फॉल को. तो ऐसे में अधिकाधिक आयरन युक्त आहार का सेवन सुनिश्चित करें जिसमें पालक, अंडे, दालें आदि शामिल हैं. इसके अलावा आप Iron Santulan टेबलेट्स का सेवन भी कर सकते हैं.
10. सप्लीमेंट्स का सेवन करें
जिस भोजन का सेवन हम रोजाना करते हैं, अक्सर उसकी मदद से हमें पर्याप्त मात्रा में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति नहीं हो पाती है. खासतौर पर प्रोटीन, आयरन और जिंक जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की पूर्ति रोजाना खाए जाने वाले भोजन से नहीं हो पाती. ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह के पश्चात आवश्यक सप्लीमेंट्स का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप सटीक तौर पर जानना चाहते हैं कि आपके बालों की ग्रोथ क्यों नहीं हो रही या बाल क्यों झड़ रहे हैं तो Free Hair Test दें.
इस टेस्ट का फायदा क्या है? टेस्ट की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि असली कारण क्या है? क्या यह तनाव है या पोषक तत्वों की कमी, अनीमिया है या टेस्टोस्टेरोन की कमी, डैंड्रफ है या कोई बीमारी - यानी कारण चाहे जो भी हो, यह टेस्ट सटीकता से पता लगा लेता है. जब हम आपके बालों की समस्या का सटीक कारण समझ जाते हैं तो व्यक्तिगत उपचार प्रदान करते हैं ताकि समाधान किया जा सके. तो देर न करें, समस्या को बढ़ने न दें, अभी हेयर टेस्ट दें.
11. नींद को दें प्राथमिकता
कई अध्ययनों से यह बात साफ़ हुई है कि ख़राब सोने की आदतें या पर्याप्त नींद न लेना भी बाल झड़ने और बालों की ग्रोथ न होने की समस्या को जन्म दे सकता है. हेयर ग्रोथ टिप्स में एक बात को सबसे ऊपर रखें, रोजाना कम से कम 8 से 9 घंटे की गहरी नींद लें. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप एक गहरी नींद में होते हैं तो इसी वक़्त आपका शरीर नई कोशिकाएं बनाता है और पुरानी कोशिकाओं की मरम्मत करता है.
इसके साथ ही, जब आपके नींद की गुणवत्ता ख़राब होती है तो आपके बाल समस्या से पहले ही Anagen (ग्रोथ) से Telogen फेज (बालों का झड़ना) में चला जाता है. इससे नए बालों का उगना तो दूर, मौजूदा बाल भी झड़ जाते हैं. साथ ही, कम नींद लेने से शरीर में कोर्टिसोल हॉर्मोन का उत्पादन तेजी से होने लगता है जोकि एक स्ट्रेस हॉर्मोन है और इन्फ्लेमेशन को जन्म देता है इससे स्कैल्प का स्वास्थ्य भी ख़राब होता है और हेयर ग्रोथ में भी अवरोध पड़ता है.
12. डैंड्रफ से पायें छुटकारा
क्या आपके बालों में अक्सर डैंड्रफ का आतंक बना रहता है? अगर हाँ तो फिर भला कैसे हेयर ग्रोथ मुमकिन होगी? अगर आप वाकई तेजी से बाल बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले डैंड्रफ से छुटकारा पाएं. डैंड्रफ की समस्या में स्कैल्प पर मृत कोशिकाओं की संख्या अधिक हो जाती है जिन्हें हम सफ़ेद फ्लेक्स के रूप में देखते हैं. यही सफ़ेद फ्लेक्स स्कैल्प से निकलने वाले प्राकृतिक तेल और धुल आदि से मिलकर रोम क्षिद्रों को बंद कर देते हैं जिससे हेयर ग्रोथ प्रभावित होती है.

इसके साथ ही, जब आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे होते हैं तो बार-बार खुजली करने का मन करता है. बार-बार स्कैल्प में खुजली करने की वजह से बालों के रोमों को नुकसान पहुँचता है, जडें कमजोर हो जाती हैं, इन्फ्लेमेशन की समस्या जन्म लेती है और त्वचा पर लाल चकत्ते भी हो जाते हैं. ये सभी मिलकर हेयर ग्रोथ रोकने का कार्य करते हैं. तो ऐसे में हम आपको सलाह देंगे कि डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए Traya Anti Dandruff Shampoo का इस्तेमाल करें.
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
हेयर ग्रोथ के लिए घरेलु नुस्खे (Hair growth tips in hindi home remedies)
ऊपर आपने विस्तार से जाना कि हेयर ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट Hair Growth Tips in Hindi कौन-कौन से हैं. लेकिन ऊपर दिए गए सभी हेयर ग्रोथ टिप्स आपकी रूटीन में शामिल होने के लिए तैयार किए गए हैं. यानी सिर्फ एक दिन अच्छी नींद लेने या एक दिन ठंडे पानी से बालों को धोने से कुछ नहीं होगा, बल्कि सभी आदतों को जीवनपर्यंत अपनाना होगा. लेकिन, आप हेयर ग्रोथ के लिए घरेलु नुस्खे अपनाकर जल्द परिणाम पा सकते हैं.
लेकिन, हमारे सभी बाल बढ़ाने के घरेलु नुस्खे (Home remedy hair growth tips) विज्ञान पर आधारित होंगे. यानी नीचे दिए गए सभी नेचुरल हेयर ग्रोथ टिप्स वाकई आपके बालों की ग्रोथ में मदद करेंगे और एक स्वस्थ हेयर को बढ़ावा देंगे.
1. रोजेमेरी और नारियल तेल से करें मसाज
हेयर ग्रोथ टिप्स की तलाश में हैं लेकिन घरेलु नुस्खों की मदद से, तो आज से ही स्कैल्प मसाज को प्राथमिकता देना शुरू कर दें. स्कैल्प मसाज के लिए आपको सबसे जरुरी रोजमेरी और नारियल तेल को सबसे पहले आपस में मिलाना है, हल्का गर्म करना है और फिर जाकर बालों की जड़ों तक लगाना है. सप्ताह में दो से तीन दिन 5 से 10 मिनट बालों में इस तेल मिश्रण को लगाने से हेयर ग्रोथ तेजी से होगी.
2. प्याज का रस कर सकता है मदद
हेयर ग्रोथ के लिए अगला फायदेमंद घरेलु नुस्खा है प्याज़ का रस. प्याज़ के रस में सल्फर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है और यह केराटिन उत्पादन को बढ़ावा देता है. केराटिन एक प्रकार का प्रोटीन है और बालों की संरचना का 95% है. साथ ही बालों में प्याज का रस लगाने से बालों के रोम regeneration प्रक्रिया में चले जाते हैं. तो ऐसे में आपको सप्ताह के अंत में बालों में 30 मिनट के लिए इसका रस लगाना चाहिए और फिर शैम्पू से धो लें.
3. चावल के पानी से बाल धोएं
Rice water यानी चावल का पानी भी हेयर ग्रोथ में आपकी मदद कर सकता है. इसमें एमिनो एसिड और इमोनिसिटोल की मात्रा पर्याप्त होती है और ये दोनों ही बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनका टूटना रोकते हैं. इस्तेमाल कैसे करें? काफी आसान है! रात भर चावल को साफ़ पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठने पर पानी को छानकर बालों में लगायें. तीस मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ने के बाद शैम्पू कर लें.
4. लगायें मेथी का हेयर मास्क
हेयर ग्रोथ के लिए मेथी भी बड़े काम की चीज है. हमारे घरों में यह मेथी आसानी से उपलब्ध होती है जिसका इस्तेमाल हम मसालों में करते हैं. लेकिन आप इसका इस्तेमाल हेयर ग्रोथ को गति देने के लिए भी कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको २ चम्मच मेथी दाने को रातभर पानी में भिगोना है और सुबह पीसकर, इसमें शहद डालकर आप हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इस हेयर मास्क को आधे घंटे के लिए बालों में लगायें और फिर शैम्पू कर लें.
5. आम्ला तेल की मदद लें
आंवले से तो आप अवश्य हु बखूबी परिचित होंगे जिसका इस्तेमाल आप हेयर ग्रोथ के लिए कर सकते हैं. आंवले में Vitamin C और phytonutrients की प्रचुरता होती है और ये दोनों ही मिलकर हेयर ग्रोथ को तेज करने में मदद करते हैं. इसके लिए आपको नारियल तेल में आंवला के टुकड़ों को उबालना है. उबालने के पश्चात, इसे छानकर अलग कर लें और स्कैल्प पर मसाज करें. 30 मिनट तक मसाज करने के पश्चात शैम्पू कर लें.
मुफ़्त में अपने बालों का परीक्षण करें ⬇️
हेयर ग्रोथ रूटीन क्या होना चाहिए (Hair Growth Routine in Hindi)
अब बारी है सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन की, हेयर ग्रोथ रूटीन की. आपने ऊपर विस्तार से Hair Growth Tips in Hindi के बारे में जाना और समझा कि तेजी से बाल बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए. लेकिन यकीन मानिये, जब तक आप बाल बढ़ाने का रूटीन फॉलो नहीं करते हैं तब तक कुछ खास फायदा नहीं होगा. तो इसलिए हमने आपकी मदद के लिए नीचे दिए रूटीन को तैयार किया है.
दिन |
सुबह (Morning Routine) |
दिनभर (Throughout the Day) |
शाम (Evening/Night Routine) |
सोमवार |
तेल मालिश (Coconut + Rosemary Oil) – 10 मिनट |
10-12 गिलास पानी पिएं, प्रोटीन युक्त खाना (दाल, पनीर, स्प्राउट्स) |
ध्यान/योग – 10 मिनट + 7-8 घंटे की नींद |
मंगलवार |
लहसुन या प्याज का रस स्कैल्प पर लगाएं – 30 मिनट (फिर धो लें) |
हरी सब्जियाँ + ड्राई फ्रूट्स (अखरोट, बादाम, काजू) लें |
गुनगुने तेल से हल्की स्कैल्प मसाज करें |
बुधवार |
अंडे और दही का हेयर मास्क – 20 मिनट (फिर धो लें) |
फैटी एसिड से भरपूर खाना (मछली, अलसी, तिल, मूंगफली) |
बालों को ठंडे पानी से धोएं, हीट स्टाइलिंग से बचें |
गुरुवार |
ग्रीन टी या मेथी पानी से स्कैल्प धोएं |
आयरन से भरपूर खाना (चुकंदर, अनार, पालक, गुड़) |
सोने से पहले ऐलोवेरा या प्याज रस हल्का सा लगाएं |
शुक्रवार |
बालों में कैस्टर ऑइल + नारियल तेल लगाएं, 1 घंटे बाद धो लें |
जिंक और बायोटिन फूड (सूरजमुखी के बीज, मूंगफली, साबुत अनाज) |
स्कैल्प मसाज करें, तनाव से बचें |
शनिवार |
चावल के पानी से बाल धोएं, हेयर सीरम लगाएं |
भरपूर प्रोटीन और विटामिन B12 (अंडा, सोया, दूध) |
गहरी सांस लेने वाले व्यायाम करें, स्क्रीन टाइम कम करें |
रविवार |
नीम और आंवला का हेयर पैक लगाएं – 30 मिनट (फिर धो लें) |
खाने में हल्दी और अदरक शामिल करें, स्ट्रेस कम करें |
गुनगुने नारियल तेल से चम्पी करें, अच्छी नींद लें |
निष्कर्ष - हेयर ग्रोथ टिप्स
अगर आप तेल मालिश, हेल्दी डाइट (प्रोटीन, आयरन, बायोटिन), स्कैल्प मसाज, ठंडे पानी से बाल धोना, एक्सरसाइज, भरपूर पानी पीना और सही नींद जैसी आदतें अपनाते हैं, तो बालों की ग्रोथ तेज होगी और वे मजबूत भी बनेंगे। साथ ही, डैंड्रफ कंट्रोल, कम स्ट्रेस, और सही हेयर केयर रूटीन अपनाने से रिजल्ट और बेहतर मिलते हैं।
लेकिन अगर बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं और कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा, तो Free Hair Test दें। यह टेस्ट आपके हेयर फॉल का असली कारण बताता है और उसके अनुसार पर्सनलाइज़्ड ट्रीटमेंट देता है, ताकि समस्या जड़ से खत्म हो सके। आज ही ट्राय करें और अपनी हेयर ग्रोथ जर्नी सही दिशा में शुरू करें!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. तेजी से हेयर ग्रोथ कैसे करें?
तेजी से बाल बढ़ाने के लिए प्रोटीन और आयरन युक्त डाइट लें, रोज़ाना स्कैल्प मसाज करें, ठंडे पानी से बाल धोएं, पर्याप्त पानी पिएं, एक्सरसाइज करें और तनाव कम करें। साथ ही, केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स से बचें और प्राकृतिक तेलों से बालों की देखभाल करें।
2. बालों को जल्दी घना कैसे करें?
बालों को घना बनाने के लिए बायोटिन और ओमेगा-3 युक्त फूड्स खाएं, नियमित रूप से तेल मालिश करें, हीट स्टाइलिंग से बचें और एलोवेरा व आंवला जैसे नेचुरल उपाय अपनाएं। इसके अलावा, हेल्दी स्कैल्प और डैंड्रफ फ्री बाल भी हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं।
3. सिर के बाल जल्दी कैसे बढ़ाएं?
बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए रोज़ स्कैल्प मसाज करें, सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, अच्छी नींद लें और हेल्दी डाइट अपनाएं। साथ ही, योग और एक्सरसाइज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।
4. बाल जल्दी बढ़ाने के क्या उपाय हैं?
- प्रोटीन और आयरन युक्त भोजन खाएं (अंडा, दाल, हरी सब्ज़ियां)।
- रोज़ाना स्कैल्प मसाज करें और हल्के शैम्पू से बाल धोएं।
- डैंड्रफ कंट्रोल करें और हीट स्टाइलिंग से बचें।
- भरपूर पानी पिएं और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।
5. 5 दिनों में बाल तेजी से कैसे बढ़ाएं?
5 दिनों में बालों की ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए:
- रोज़ 5-10 मिनट स्कैल्प मसाज करें।
- पौष्टिक आहार (प्रोटीन, आयरन, बायोटिन) लें।
- बालों में ठंडे पानी से धोएं और केमिकल फ्री शैम्पू इस्तेमाल करें।
- एलोवेरा जेल और नारियल तेल से हेयर मास्क लगाएं।
- नींद पूरी करें और तनाव कम करें।
6. सबसे तेज़ बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है?
Traya Nourish Hair Oil सबसे अच्छा तेल है, जो बालों की जड़ें मजबूत करता है, हेयर फॉल कम करता है और तेजी से ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसमें 14 नेचुरल हर्ब्स हैं, जो बालों को पोषण देकर उन्हें घना और लंबा बनाने में मदद करते हैं। इसे आज़माएं और बालों में नेचुरल बूस्ट पाएं!
References
-
Role of vitamin D in hair loss: A short review
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov -
Can A Lack Of Sleep Cause Hair Loss
https://www.theindependentpharmacy.co.uk -
Iron deficiency hair loss: Symptoms, treatment, and regrowth
https://www.medicalnewstoday.com