कभी न कभी हम सभी के मन में यह प्रश्न आया ही होगा कि बालों को घना कैसे बनाएं ? घने और लंबे बाल व्यक्ति की पूरी पर्सनेलिटी को एक अलग ही लुक देते हैं और उसे आकर्षक बनाते हैं । लेकिन वर्तमान समय में लोगों की खराब लाइफस्टाइल, रसायनयुक्त उत्पाद, धूम्रपान और मदिरापान, अत्यधिक तनाव आदि कारणों से उनके बाल खराब होते जा रहे हैं और लोग गंजेपन का शिकार होते जा रहे हैं । लेकिन समस्या है तो हल भी है ।
जी हां, हमने इस ब्लॉग को इसी खास मकसद के लिए तैयार किया है कि आप बालों को घना, लंबा और मजबूत कैसे बनाएं, इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकें । हम आपको सिर्फ उन्हीं तरीकों, उपचारों और उपायों की जानकारी देंगे जो वाकई आपकी मदद करेगा ।
हालाँकि, आगे बढ़ने से पहले हम आपको सुझाव देंगे कि समाधान के बारे में सोचने से पहले समस्या की जड़ पता करें, यानी अगर बाल पतले हैं, घने नहीं हो रहे हैं तो इसका क्या कारण है? कारण पता चलने के उपरांत ही समाधान 100% प्रभावी होता है. कारण पता करने के लिए अभी Traya का फ्री हेयर टेस्ट दें.
1. बालों को नियमित रूप से धोएं (wash hair regularly)
बालों को घना बनाने और बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसे नियमित रूप से धोएं । सप्ताह में दो से तीन बार आपको अवश्य ही अपने बालों को सही हेयर केयर उत्पादों को लगाकर धोना चाहिए । नियमित रूप से बाल धोने से आपके बाल और सिर्फ की त्वचा स्वस्थ रहेगी और रूसी आदि से छुटकारा मिलेगा । साथ ही, बालों को नियमित धोने से सिर की त्वचा में खुजलाहट और दुर्गंध भी नहीं रहेगी जोकि हेयर फॉलिकल्स के कमजोर होने के प्रमुख कारण हैं ।
हालांकि ध्यान रखें कि अधिकतम 3 बार ही बालों को एक सप्ताह में धोएं । बहुत अधिक बाल धोने से इसमें मौजूद नमी खत्म हो जाती है और आपको फायदे के बजाय नुकसान होने शुरू हो जायेंगे । साथ ही सही शैंपू और कंडीशनर का चयन भी जरूरी है ताकि आपके बाल स्वस्थ बनें ताकि उनके घने होने और बढ़ने की राह आसान हो सके ।
ग्राहक का अनुभव:

2. शराब का सेवन कम करें (Reduce alcohol consumption)
बालों को घना बनाने और साथ ही बढ़ाने के लिए शराब का सेवन बंद करना या कम करना भी जरूरी है । जो लोग शराब का अत्यधिक सेवन करते हैं वे कम घने बालों की समस्या से जूझते हैं और साथ ही उनके बाल भी ज्यादा गिरते हैं । इसके कई कारण हैं जैसे कि शराब का सेवन बालों की नमी को कम कर देता है जिससे बाल रूखे हो जाते हैं ।
साथ ही शराब ब्लड सर्कुलेशन को भी कम कर देता है जिसकी वजह से बालों को सही मात्रा में पोषण तत्व मिलने में दिक्कत होने लगती है । ऐसे में अगर आप अपने बालों को घना करना चाहते हैं या उन्हें बढ़ाना चाहते हैं तो आपको शराब का सेवन या तो बंद कर देना चाहिए या कम कर देना चाहिए ।
3. बालों को सही पोषण प्रदान करें (Provide proper nutrition to hair)
अगर आप अपने बालों को जल्दी लंबा और घना करने का उपाय तलाश रहे हैं तो इसका एक सबसे सटीक उपाय है उन्हें सही पोषण प्रदान करने का । बालों को सही पोषण प्रदान करके उन्हें आसानी से घना, लंबा और मजबूत बनाया जा सकता है । बालों को सही पोषण कैसे प्रदान किया जाए? बड़ा ही आसान है । इसके लिए अपने आहार में प्रोटीन, आयरन और जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें ।
खासतौर पर प्रोटीन, बायोटिन, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्वों की प्रचुरता अगर आपके आहार में होगी तो आपके बाल जल्द ही घने और लंबे बन जायेंगे । इसके लिए हम आपको सुझाव देंगे कि Traya का Hair Ras और Hair Vitamin का सेवन अवश्य करें. इन दोनों ही सप्लीमेंट्स में मौजूद बालों के लिए जरुरी विटामिन और पोषक तत्व आपके बालों को घना बनाने में मदद करेंगे.
4. बालों में प्याज का रस लगाएं (Apply onion juice to hair)
बालों में प्याज का रस लगाना भी आपके बालों को घना और लंबा बना सकता है । अगर आप पतले बालों को घना बनाने के घरेलू उपाय की तलाश में है तो सबसे अच्छा ऊपर यही है कि आप अपने बालों में नियमित रूप से प्याज का रस लगाना शुरू कर दें । इससे आपको कुछ ही हफ्तों में परिणाम दिखाई देने लगेंगे । सदियों से बालों के स्वास्थ्य के लिए प्याज के रस को प्राकृतिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है ।
दरअसल प्याज में सल्फर की उचित मात्रा मौजूद होती है जोकि बालों के स्वास्थ्य और विकास के लिए जरुरी होता है । इसका रस बनाना भी काफी आसान है, बस आपको सबसे पहले एक प्याज पीस कर उसका पानी छान लेना है । इसके बाद निकाले गए पानी को आप स्टोर कर सकते हैं । तत्पश्चात अपने स्कैल्प में प्याज के रस को लगाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें । तकरीबन आधे घंटे बाद अपने बालों को सामान्य रूप से धो लें । तो अगर आपके मन में यह प्रश्न हमेशा आता है कि balo ko lamba kaise kare तो उत्तर भी आपके सामने है ।
5. अपने बालों को प्रदूषण से बचाएं (Protect your hair from pollution)
बालों को लंबा करने के टिप्स तो ढेरों हैं लेकिन उन टिप्स को जानने से पहले यह जरूरी है कि आप उन्हें प्रदूषण और यूवी रेज़ से बचाएं । जी हां, आपने सही सुना । प्रदूषण न सिर्फ पूरे शरीर के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है बल्कि आपके बाल भी इनसे सुरक्षित नहीं हैं । वायु प्रदूषण के सीधे संपर्क में आने वाले बालों में भी पुरुष पैटर्न गंजापन के लक्षणों की तरह बालों के टूटने, सूखने और जल्दी झड़ने के लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालों की प्रदूषण से बचाते हैं तो वे स्वस्थ बनेंगे और साथ ही लंबे और घने भी ।
तो फिर बालों को किस प्रकार प्रदूषण से बचाया जा सकता है ? आसान है, आपको सबसे पहले तो कोशिश करनी चाहिए कि जितना हो सके आप वायु प्रदूषण से भरे इलाकों में न जाएं । इसके अलावा, अगर आप घर से बाहर कदम रखें तो तेज धूप और वायु प्रदूषण से बचने के लिए स्कार्फ या टोपी लगाएं । टोपी या स्कार्फ आपके बालों को प्रदूषण और यूवी रेस से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने से रक्षा करेंगे ।
6. बालों में नियमित रूप से नारियल का तेल लगाएं (Apply coconut oil to hair regularly)
वर्ष 2015 की एक रिव्यू आर्टिकल में यह बात निकलकर सामने आई कि खनिज तेल और अन्य प्रकार के तेलों की तुलना में नारियल का तेल बालों में बेहतर अवशोषित होता है । इससे बालों के टूटने और दोमुंहे बालों को रोकने में मदद मिल सकती है । ऐसे में अगर आपका लक्ष्य है बालों को घना बनाना या लंबा बनाना तो आप नारियल तेल को नजरंदाज नहीं कर सकते ।
इसे हेयर मास्क और लीव-इन उपचार के रूप में उपयोग करने से बालों को मॉइस्चराइज़ करने और सील करने में मदद मिल सकती है। यह सूखी, परतदार खोपड़ी और रूसी के साथ-साथ दोमुंहे बालों और बालों के टूटने को रोकने में भी मदद कर सकता है।
7. प्रोटीन से भरपूर अंडे का प्रयोग करें (Use protein rich eggs)
अंडे प्रोटीन के सबसे अच्छे स्रोत माने जाते हैं । इनमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होती है जोकि बालों के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी है । बालों को घना बनाने और लंबा बनाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं । पर कैसे ? चलिए हम आपको बताते हैं । सबसे पहले एक अंडा लेकर एक कटोरी में तोड़ लीजिए । इसके बाद उसमें एक छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं फिर दोनों का अच्छे से मिश्रण बना लें ।
अब आपको उस मिश्रण को अपने बालों और स्क्लैप पर लगाना है और 30 मिनट के लिए छोड़ देना है । 30 मिनट पश्चात अपने बालों को सामान्य रूप से धो लें और यही नियमित रूप से करते रहें । आपको जल्द ही फर्क समझ में आने लगेगा । अंडा और ऑलिव ऑयल दोनों साथ मिलकर आपके बालों को न्यूरिशमेंट देंगे और आपके बालों को घना बनाने में मदद करेंगे ।
8. अपने बालों को नुकसान से बचाएं
प्रदूषण और यूवी किरणों के अलावा भी, बालों को अन्य कई प्रकार के नुकसान हो जाते हैं जिनसे उनका बढ़ना रुक जाता है । बालों को नुकसान से बचाने के लिए सबसे पहले तनाव लेना बंद करें । अगर आपका उद्देश्य अपने बालों को घना और बड़ा बनाना है तो तनाव लेना आपको बंद कर देना चाहिए । साथ ही, आपको उन उपकरणों का इस्तेमाल भी बंद कर देना चाहिए जिनसे हानिकारक रसायन निकलता है ।
खासतौर पर जो गर्म स्टाइलिंग उपकरण का इस्तेमाल आप अपने बालों के लिए करते हैं, उन्हें सीमित कर दें । अत्यधिक गर्मी बालों के विकास के लिए उपयुक्त नहीं होती है । अगर आप इन उपकरणों का इस्तेमाल करना ही चाहते हैं तो उनका तापमान कम कर दें और साथ ही उन्हें इस्तेमाल करने से पहले आप बालों के लिए तैयार प्रोटेक्टिव स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
9. बालों में लगाएं एलोवेरा जेल (Apply aloe vera gel on hair)
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी आपके बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाने में काफी सहायक है । इसके नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ आप अपने बालों को घना और लंबा बना सकते हैं बल्कि साथ ही रूसी और खुजलाहट जैसी समस्या से छुटकारा भी पा सकते हैं । सदियों से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बालों और त्वचा स्वास्थ्य के लिए किया जाता रहा है । आप इसे अपने बालों के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ?
आसान है । सबसे पहले इसके पत्ते से जेल को उचित मात्रा में निकाल लें । इसके बाद उसे आप सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाना शुरू कर दें । इसे कुछ इस तरह लगाएं कि आपके बाल और स्कैल्प अच्छी तरह से जेल के संपर्क में आ जाएं । अब आपको अपने बालों को एक साफ तौलिए से लपेट लेना है और तीस मिनट तक उसी अवस्था में रहने देना है । 30 मिनट पश्चात आप अपने बालों को धो लें । ऐसा नियमित रूप से करने से आपको चौंकाने वाले परिणाम दिखाई देंगे ।
10. करी पत्ते के तेल का करें बालों में इस्तेमाल (Curry leaf oil is a panacea for hair growth)
करी पत्ते से तो आप सभी परिचित होंगे । इसका इस्तेमाल आमतौर पर व्यंजनों में किया जाता है । यह आपके पूरे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके बालों को घना बनाने में यह आपकी मदद कर सकता है ? जी हां, करी पत्ता औषधीय गुणों से युक्त होता है जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को लम्बा, घना और मजबूत बना सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले आपके पास करी पत्ते का तेल होना चाहिए, इसे आप सुपरमार्केट से खरीद सकते हैं ।
इसके बाद एक कटोरी में इसके तेल को गर्म करें । तेल गर्म होने के बाद अपनी दो अंगुलियों के इस्तेमाल से इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और मसाज करें । इसके पश्चात बालों को तौलिए से लपेट लें और लगभग 30 मिनट के लिए उसे वैसे ही रहने दें । तीस मिनट के बाद आप अपने बालों को सामान्य रूप से धो सकते हैं ।
11. अरंडी का तेल बालों को बनाए घना और मजबूत (Castor oil makes hair thick and strong)
अरंडी का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है । इसकी मदद से आप भी अपने बालों का झड़ना रोक सकते हैं और साथ ही उनका फिर से विकास कर सकते हैं । खासतौर पर यह आपके बालों को हाइड्रेटेड रखने और उन्हें टूटने से बचाने में काफी कारगर होता है । इसके तेल में रिकिनोलेइक एसिड पाया जाता है जोकि बालों के विकास में मदद करता है । रोजाना अरंडी का तेल बालों पर इस्तेमाल करने से आपके बाल खुद ब खुद झड़ना बंद हो जायेंगे और उनका विकास भी तेज गति से होगा ।
इसका इस्तेमाल भी बड़ा सरल है । नहाने से पहले, लगभग 30 मिनट पहले आपको अरंडी के तेल की कुछ बूंदों से अपने बालों को अच्छे से मसाज करना है । कोशिश करें कि यह आपके बालों के रोम छिद्रों तक आसानी से पहुंच सके । अच्छी तरह मसाज करने के पश्चात आप नहा सकते हैं । साथ ही आप इसे शैंपू या कंडीशनर में भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं ।
12. बालों को रखें हमेशा हाइड्रेटेड (Always keep hair hydrated)
बालों का टूटना, घना न होना, उनका विकास रुकना आदि के कई कारण हो सकते हैं । परंतु सबसे मुख्य कारण होता है उनका रूखापन । ऐसे में जरूरी है कि आप उन्हें डीप हाइड्रेटेड रखें ताकि उनका विकास सही से हो सके । डीप हाइड्रेशन प्रदान करने के लिए डीप कंडीशनिंग की आवश्यकता होती है इसलिए आपको अपने बालों को डीप कंडीशनिंग करनी चाहिए ।
यह आपके बालों को उलझने से भी बचाता है और साथ ही मुलायम भी रखता है । इसके लिए आप Traya का Deep Hair Conditioner भी इस्तेमाल कर सकते हैं । डीप कंडीशनिंग से पहले अपने बालों को शैंपू से धो लें और फिर टॉवेल की मदद से अच्छे से सुखा लें । तत्पश्चात अपने हाथों में उचित मात्रा में डीप कंडीशनर लें और बालों में अच्छे से लगाएं । इसके बाद एक साफ तौलिए से बालों को लपेट लें और लगभग 30 मिनट तक उसी अवस्था में रहने दें । फिर आप अपने बालों को अच्छे से धो सकते हैं ।
13. नारियल पानी का सेवन करें (Coconut water to make hair thick)
नारियल पानी पीने के सैंकड़ों फायदे हैं, खासतौर पर यह आपके बालों को न्यूरिशमेंट देता है और उनके विकास में योगदान देता है । आप अगर नियमित रूप से नारियल पानी पीते हैं तो आपके बालों को न सिर्फ सभी जरूरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे बल्कि वे हाइड्रेटेड भी रहेंगे । इससे आपके बाल अपने आप ही घना और मजबूत बनने लगेंगे । साथ ही इसमें कुछ ऐसे भी तत्व मौजूद होते हैं जो आपके बालों को चमकदार भी बनाते हैं ।
रोजाना सुबह अगर आप खाली पेट कम से कम एक गिलास नारियल पानी पीते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा फायदे प्राप्त होंगे । इसे आप किसी अन्य पेय पदार्थ में मिलाकर भी पी सकते हैं । इसे दिनभर में कई बार पीने से भी आपके शरीर को कोई नुकसान नहीं होगा हालांकि अगर दुष्प्रभाव दिखाई देने लगे तो तुरंत इसका इस्तेमाल छोड़ दें । हालांकि अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं तो यह आपके प्रश्न पतले बालों को घना बनाने के घरेलू उपाय का एक सटीक उत्तर है ।
14. बादाम का तेल करेगा चमत्कार (Almond oil is miraculous for hair)
बालों को घना बनाने और उन्हें मजबूत करनें के लिए आप बालों में बादाम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं । इसमें कई पोषक तत्व जैसे विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि पाए जाते हैं जोकि बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं । साथ ही बादाम के तेल को प्राकृतिक मॉश्चराइजर भी माना जाता है इसलिए यह आपके बालों को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है । इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को मजबूत बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
इसका बालों पर उपयोग भी बड़ा ही आसान है । आप जिस प्रकार रोजाना तेल का इस्तेमाल बालों पर करते हैं, ठीक उसी प्रकार इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं । खासतौर पर अगर आप इसका भरपूर फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके तेल से बालों का सही ढंग से मसाज करें । साथ ही आप अपने शैंपू या कंडीशनर में इसकी कुछ बूंदे मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
15. जैतून तेल का बालों में इस्तेमाल फायदेमंद (olive oil beneficial for hair)
जैतून का तेल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है । सैंकड़ों वर्षों से इसका इस्तेमाल बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने, उन्हें घना और मजबूत बनाने के लिए किया जाता रहा है । तो ऐसे में अगर आप अपने बालों को घना बनाने की सोच रहे हैं तो आज से ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दें । जैतून के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, विटामिन ई, और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं जोकि बालों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं ।
जहां इसमें मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड बालों के विकास को बढ़ावा देता है तो वहीं इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को मजबूत और लंबा बनाते हैं । इसमें प्राकृतिक चमक पैदा करने वाले तत्व भी होते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल आपके बालों को चमकदार भी बनाता है । तो अगर आप बालों को लंबा करने के टिप्स की तलाश में हैं तो जैतून तेल का इस्तेमाल अवश्य करें ।
Traya कैसे मदद कर सकता है?
क्या Traya आपके बालों को घना और मज़बूत बनाने में मदद कर सकता है? जी हाँ, बिल्कुल! Traya में हम मानते हैं कि बालों का झड़ना या पतलापन सिर्फ एक सतही समस्या नहीं है बल्कि ये एक internal imbalance का संकेत हो सकता है। और जब तक असली कारण का पता नहीं लगाया जाए, सिर्फ तेल बदलने या शैम्पू लगाने से कुछ नहीं होगा।
हम सीधे ट्रीटमेंट देने की बजाय सबसे पहले जानते हैं कि आपके बाल घने क्यों नहीं हो रहे। इसी लिए हम आपको Traya का AI-आधारित Free Hair Test लेने की सलाह देते हैं — जो हमारे आयुर्वेद, डर्मेटोलॉजी और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स की टीम ने मिलकर डिज़ाइन किया है।
ग्राहक का अनुभव:

इस टेस्ट की मदद से हम और आप दोनों यह समझ पाते हैं कि कहीं आपकी डाइट में कमी है, या स्कैल्प में सूजन है, या फिर कोई हार्मोनल कारण है जैसे थायरॉयड या PCOS? जब वजह साफ़ होती है, तो उसका science-backed solution देना आसान होता है।
घने बालों के पीछे का विज्ञान
हमारे सिर पर जितने भी बाल हैं, वे सभी छोटे-छोटे रोमकूपों (hair follicle) से निकलते हैं। हर रोमकूप से एक समय पर सिर्फ एक ही बाल उगता है। अगर ये रोमकूप मज़बूत और सक्रिय हों तो बाल मोटे और घने दिखते हैं। लेकिन जब यह कमज़ोर हो जाते हैं तो बाल पतले, कमजोर और धीरे-धीरे झड़ने लगते हैं।
बाल हमेशा एक चक्र में बढ़ते हैं। पहले चरण में बाल लगातार बढ़ते हैं, इसे बढ़त का समय (Anagen) कहते हैं। फिर एक समय ऐसा आता है जब बाल आराम करने लगते हैं (Catagen) और कुछ समय बाद गिर (Telogen) जाते हैं। उसके बाद उसी जगह से नया बाल निकलता है। अगर यह चक्र ठीक से चलता रहे तो बाल लंबे समय तक घने और मज़बूत बने रहते हैं। लेकिन जब शरीर में पोषण की कमी हो, तनाव ज़्यादा हो या हार्मोन बिगड़ जाएँ तो यह चक्र छोटा हो जाता है और नए बाल पतले आने लगते हैं।
एक और अहम कारण खून का संचार है। जब सिर की त्वचा तक ठीक से खून पहुँचता है तो रोमकूपों को पोषण मिलता है और बाल घने होते हैं। यही वजह है कि तेल मालिश, संतुलित आहार और सही देखभाल से बालों की जड़ों तक पोषण पहुँचाना ज़रूरी माना जाता है। इस तरह समझा जाए तो घने बाल सिर्फ बाहर से लगाए गए तेल या शैम्पू से नहीं, बल्कि पूरे शरीर के स्वास्थ्य और जीवनशैली पर निर्भर करते हैं।
बालों के पतले होने का कारण क्या होता है?
किसी भी समस्या का आधा समाधान, उस समस्या के मूल जड़ का पता लगाने से ही हो जाता है. अगर आप पतले बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और हजार कोशिशों के बावजूद भी बाल घने नहीं हो रहे तो कारण का पता अवश्य करें. बाल घने न होने या पतलेपन के आमतौर पर निम्नलिखित कारण होते हैं:
-
अत्यधिक तनाव: अगर आप अक्सर तनावग्रस्त रहते हैं तो बाल पतले हो सकते हैं
-
खराब लाइफस्टाइल: सही भोजन, धुम्रपान न करना, पर्याप्त नींद लेना आदि बालों के पतलेपन की समस्या से आपको दूर रखती हैं इसलिए ख़राब लाइफस्टाइल से दूर रहे
-
हार्मोनल असंतुलन: हार्मोनल असंतुलन भी बालों के पतलेपन का एक बड़ा कारण है.
-
असंतुलित भोजन: अगर आपके आहार में बालों के लिए महत्त्वपूर्ण पदार्थ मौजूद नहीं हैं तो बालों का पतलापन, टूटना और सफ़ेद होना शुरू हो सकता है
परन्तु आपको कैसे पता चलेगा कि आपके बाल क्यों पतले हैं? बालों के पतलेपन के 20+ कारण हो सकते हैं और बिना असली कारण को समझे इलाज व्यर्थ ही है. इसलिए हमने एक फ्री हेयर टेस्ट तैयार किया है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से दे सकते है. इस टेस्ट को देकर आप पता लगा सकते हैं कि बालों का पतलापन किस कारण से है और सही समाधान क्या होना चाहिए.
बालों को घना बनाने के लिए क्या खाना चाहिए ? (What to eat to make hair thick)
अगर आपके बाल पतले हो रहे हैं या धीरे-धीरे झड़ते जा रहे हैं, तो सबसे पहले अपने खाने की थाली पर ध्यान दीजिए। क्योंकि सच ये है कि बाल सिर्फ तेल और शैम्पू से नहीं, सही खानपान से घने होते हैं। Traya में हम यही समझाते हैं कि जब तक बालों की जड़ों को अंदर से सही पोषण नहीं मिलेगा, तब तक बाहर से कुछ भी लगाने से सिर्फ तात्कालिक असर दिखेगा — जड़ से हल नहीं होगा।
घने बालों के लिए प्रोटीन, आयरन, बायोटिन, ओमेगा-3 और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व बेहद जरूरी होते हैं। जब आपकी डाइट इनसे भरपूर होती है, तो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, फॉलिकल्स को ताकत मिलती है और बाल मोटे, घने और हेल्दी बनते हैं। इसलिए अगर आप बालों को घना बनाना चाहते हैं (balo ko ghana kaise banaye) तो निचे दिया डाइट चार्ट आपकी मदद करेगा.
भोजन सामग्री (Nutrition Source) |
लाभ (Hair Benefit) |
प्रति सप्ताह मात्रा (How Much/Week) |
अंडे (Eggs) |
बायोटिन और प्रोटीन – बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं |
4-5 अंडे (उबले या एग भुर्जी) |
पालक (Spinach) |
आयरन, फोलेट और विटामिन A – हेयर फॉलिकल्स में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर |
3-4 बार सब्ज़ी या सूप के रूप में |
चना / मूंगफली (Chana/Peanuts) |
प्रोटीन और जिंक – बालों को मोटा और घना बनाने में मदद |
1 मुट्ठी रोज़, सप्ताह में 5-6 बार |
दही / छाछ (Curd/Buttermilk) |
प्रोबायोटिक्स और प्रोटीन – स्कैल्प हेल्थ को सुधारते हैं |
4-5 बार लंच/डिनर के साथ |
गाजर (Carrot) |
विटामिन A – बालों की कोशिकाओं को पोषण देता है |
3 बार सलाद/सूप में |
अखरोट (Walnuts) |
ओमेगा-3 फैटी एसिड – बालों में नमी और मजबूती लाता है |
3-4 अखरोट रोज़, सप्ताह में 5 दिन |
काले चने की सब्ज़ी / अंकुरित मूंग |
आयरन + फाइबर – बालों को टूटने से बचाता है |
3 बार सब्ज़ी या सलाद में |
मछली (Fish – अगर शाकाहारी नहीं हैं) |
ओमेगा-3 और प्रोटीन – ग्रोथ स्पीड और क्वालिटी दोनों सुधारता है |
2 बार हफ्ते में |
तिल और अलसी के बीज (Sesame & Flaxseeds) |
विटामिन E, जिंक – स्कैल्प ब्लड सर्कुलेशन में सुधार |
1 चम्मच रोज़ – चटनी या सलाद में |
बालों को घना बनाने के लिए क्या पीना चाहिए? (What to drink to make hair thick?)
बालों को घना बनाने (Balo ko mota kaise kare) के लिए कई ऐसे पेय पदार्थ हैं जिनका सेवन आप कर सकते हैं । खासतौर पर हेयर एक्सपर्ट्स सुझाव देते हैं कि नारियल पानी पीना आपके बालों को ढेरों फायदे प्रदान कर सकता है । साथ ही, रोजाना भरपूर साफ पानी पीना भी आपके पूरे शरीर को और साथ ही बालों को हाइड्रेटेड रखता है जिससे बाल घने और मजबूत बनते हैं ।
इसके पश्चात आप ग्रीन टी, शिकंजी, स्मूदी, ताजा फलों का जूस और गन्ना रस का सेवन भी कर सकते हैं । इन पेय पदार्थों का सेवन आपके बालों को ढेरों फायदे प्रदान करेगा और उन्हें घना और मजबूत बनाने में भी मदद करेगा । हालांकि कई ऐसे भी लोग हैं जो जल्द से जल्द फायदे प्राप्त करने के लिए इन खाद्य पदार्थों या पेय पदार्थों का अधिकाधिक सेवन करने लगते हैं जिसकी वजह से उन्हें फायदे के बजाय नुकसान होने लगता है इसलिए मॉडरेशन में ही इनका सेवन किया जाना चाहिए ।
पुरुषों और महिलाओं में घने बालों का फर्क
ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि बालों को घना बनाने का तरीका सबके लिए एक जैसा होता है। लेकिन असलियत यह है कि पुरुष और महिलाओं में बाल झड़ने और पतले होने की वजहें अलग-अलग होती हैं। इस वजह से कुछ उपाय भी अलग असर करते हैं। पुरुषों में हार्मोन (जैसे DHT) और लाइफस्टाइल ज़्यादा असर डालते हैं, जबकि महिलाओं में हार्मोनल बदलाव (जैसे प्रसव या मासिक धर्म संबंधी कारण), पोषण की कमी और देखभाल का असर ज़्यादा दिखता है।
इसीलिए अगर आप घने बाल चाहते हैं तो यह समझना ज़रूरी है कि लड़कों और लड़कियों के लिए तरीका बिल्कुल कॉपी-पेस्ट नहीं हो सकता। आइए जानते हैं कि दोनों में किस तरह का फर्क होता है।
पुरुषों के लिए खास बातें
-
प्रोटीन और जिंक से भरपूर खाना ज़रूरी है, सिर्फ मसल्स नहीं बालों के लिए भी।
-
तनाव और नींद की कमी बाल झड़ने को और तेज़ करती है।
-
DHT हार्मोन गंजापन बढ़ाता है, Traya के डॉक्टर की सलाह से इलाज मददगार है।
-
सिर की मालिश और साफ-सफाई खून का प्रवाह ठीक रखती है।
महिलाओं के लिए खास बातें
-
आयरन और विटामिन की कमी से बाल पतले हो जाते हैं।
-
गर्भावस्था या मेनोपॉज़ में हार्मोनल बदलाव का असर बालों पर पड़ता है।
-
ज़्यादा हेयर स्टाइलिंग और केमिकल प्रोडक्ट्स नुकसान पहुँचाते हैं।
-
संतुलित आहार और हल्की देखभाल से बालों की मजबूती वापस आ सकती है।
लड़के और लड़कियाँ दोनों ही बाल झड़ने और पतले होने से परेशान होते हैं, लेकिन कारण और समाधान अलग हो सकते हैं। इसलिए जब भी आप बाल घने करने की कोशिश करें, यह देखना ज़रूरी है कि आपकी समस्या किस वजह से है। सही खानपान, नींद और समय पर इलाज से हर कोई घने और मज़बूत बाल पा सकता है।
बालों को घना बनाने के घरेलु उपाय
हालांकि हम सीधे तौर पर बालों को घना बनाने (hair ko mota kaise kare) के लिए घरेलू उपायों के इस्तेमाल की सलाह नहीं देते, लेकिन कुछ मामलों में ये फायदेमंद हो सकते हैं। ख़ासतौर पर जब समस्या बाहरी कारणों से हो—जैसे डैंड्रफ, ड्रायनेस या पोषण की कमी—तो ये उपाय मददगार साबित हो सकते हैं। नीचे हमने उन घरेलू उपायों की जानकारी दी है जो बालों को घना और मज़बूत बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ये उपाय तभी कारगर होंगे जब आपकी जीवनशैली और खानपान भी संतुलित हो।
1. आंवला और नारियल तेल
आंवला में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। नारियल तेल स्कैल्प को पोषण देता है और ड्रायनेस को कम करता है। दोनों मिलकर बालों की जड़ों को मज़बूत और घना बना सकते हैं।
इस्तेमाल विधि:
-
1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर लें।
-
2 बड़े चम्मच नारियल तेल में मिलाएं और हल्का गर्म करें।
-
इस मिश्रण से स्कैल्प की मालिश करें।
-
1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
-
सप्ताह में 2 बार उपयोग करें।
2. मेथी दाना और दही
मेथी बालों की जड़ों को मज़बूती देता है और डैंड्रफ को कम करता है। दही स्कैल्प को ठंडक और प्रोटीन प्रदान करता है, जिससे बाल घने बनते हैं।
इस्तेमाल विधि:
-
2 चम्मच मेथी दाना रातभर भिगो दें।
-
अगली सुबह पीसकर पेस्ट बना लें।
-
इसमें 2 चम्मच ताज़ा दही मिलाएं।
-
स्कैल्प और बालों में लगाकर 30 मिनट रखें।
-
माइल्ड शैम्पू से धो लें।
-
सप्ताह में 1–2 बार प्रयोग करें।
3. प्याज़ का रस
प्याज़ का रस सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और फॉलिकल्स को एक्टिव करता है, जिससे बाल मोटे और घने बन सकते हैं।
इस्तेमाल विधि:
-
1 प्याज़ को घिसकर उसका रस निकालें।
-
रुई से स्कैल्प पर लगाएं।
-
30-45 मिनट बाद किसी माइल्ड हर्बल शैम्पू से धो लें।
-
सप्ताह में 2 बार उपयोग करें।
4. एलोवेरा और अरंडी का तेल (Castor Oil)
एलोवेरा स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और सूजन को कम करता है। अरंडी का तेल बालों को घना और मज़बूत बनाने के लिए जाना जाता है।
इस्तेमाल विधि:
-
2 चम्मच एलोवेरा जेल लें।
-
उसमें 1 चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं।
-
अच्छे से स्कैल्प में मालिश करें।
-
रातभर छोड़ दें और सुबह धो लें।
-
सप्ताह में 1 बार करें।
5. हिबिस्कस (गुड़हल) का फूल और पत्ता
हिबिस्कस बालों की ग्रोथ को तेज करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। यह बालों को चमकदार और घना बनाता है।
इस्तेमाल विधि:
-
कुछ गुड़हल के फूल और पत्ते पीसकर पेस्ट बना लें।
-
स्कैल्प और बालों में लगाएं।
-
45 मिनट बाद धो लें।
-
सप्ताह में 1 बार दोहराएं।
बालों को घना बनाने की दवाएँ
बाल पतले होने पर लोग तरह-तरह के नुस्ख़े आज़माते हैं, लेकिन असली असर वही चीज़ दिखाती है जो जड़ से काम करे। Traya में कुछ ऐसी दवाएँ और सप्लीमेंट्स हैं जो बालों को मज़बूत और घना बनाने में मदद करते हैं।
कौन-कौन सी दवाएँ मदद करती हैं?
-
Minoxidil – सिर पर लगाने से रोमकूप सक्रिय होते हैं और नए बाल उगते हैं। असर 3-6 महीने में दिखता है।
-
Finasteride (सिर्फ पुरुषों के लिए) – शरीर में DHT हार्मोन को कम कर बालों के झड़ने को रोकता है। केवल डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए।
-
Hair Vitamin (Biotin + DHT Blocker) – बालों को ज़रूरी पोषण और सुरक्षा देता है।
-
Hair Ras (आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ) – शरीर का संतुलन बनाए रखकर रोमकूपों तक रक्त पहुँचाता है।
-
Biotin सप्लीमेंट – बालों की मोटाई और क्वालिटी बेहतर करने में सहायक।
क्यों ज़रूरी हैं ये?
ये दवाएँ सिर्फ ऊपर-ऊपर का इलाज नहीं करतीं, बल्कि जड़ से बालों की पकड़ मज़बूत करती हैं। Minoxidil और Finasteride जैसे आधुनिक इलाज हों या Hair Ras और Vitamin जैसे आयुर्वेदिक-पोषक सप्लीमेंट्स, सब मिलकर बालों को घना और मज़बूत बनाने में काम करते हैं।
शुरुआत करने से पहले Traya का फ्री हेयर टेस्ट ज़रूर करें ताकि आपको वही दवा मिले जो आपके केस के लिए सही है।
क्या सावधानियां बरतें?
अगर आप पतले बालों को घना बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी एहतियात बरतना बहुत ज़रूरी है। बहुत सारे लोग बस तेल या शैम्पू बदलने से उम्मीद लगाते हैं, लेकिन बालों की सही देखभाल एक पूरी रूटीन होती है। नीचे कुछ आसान लेकिन असरदार बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए, वरना सारी मेहनत बेकार जा सकती है।
-
हर दिन बाल मत धोइए, हफ्ते में 2-3 बार काफी है।
-
बहुत गर्म पानी से सिर धोने से बचें – बाल और जड़ दोनों कमज़ोर होते हैं।
-
गीले बालों में कंघी करने की आदत छोड़ दीजिए।
-
स्ट्रेटनिंग, ब्लो ड्राय और कलरिंग से जितना हो सके दूर रहें।
-
प्रोटीन और आयरन वाला खाना ज़रूर लें – जैसे दालें, हरी सब्ज़ी, अंडा, और भीगी मेथी।
-
तेल लगाना ज़रूरी है, लेकिन उसे 1-2 घंटे में धोना बेहतर है – रातभर छोड़ना हर बार सही नहीं होता।
-
हेयर प्रोडक्ट्स की भरमार न करें – 1 ऑयल, 1 माइल्ड शैम्पू, और 1 कंडीशनर से शुरुआत करें।
एक बात याद रखिए, बालों को समय दीजिए, धैर्य रखिए, और रोज़ थोड़ा-थोड़ा सही कीजिए। तब जाकर बाल सच में घने दिखने लगते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
बालों को घना बनाने, लंबा बनाने, स्वस्थ रखने या मजबूत बनाने के उपाय एक जैसे ही हैं । खासतौर पर रोजाना बालों को अच्छे से धोना, बालों को रासायनिक उत्पादों से बचाना, तनाव कम लेना, सही और नियमित रूप से संतुलित आहार लेना, बालों के लिए फायदेमंद तेल जैसे नारियल तेल, अरंडी का तेल, जैतून का तेल और बादाम के तेल का इस्तेमाल करना आपके बालों को घना बनाने में मदद करते हैं ।
हालांकि ऊपर दिए गए सभी उपचार कोई जादू की छड़ी नहीं हैं कि आज इस्तेमाल शुरू किया और एक सप्ताह में असर दिखना शुरू । इसलिए आपको धैर्य बनाए रखना चाहिए और किसी भी उपाय को कम से कम 3 महीनों तक लगातार उपयोग में लाना चाहिए । तभी जाकर आपको इसके फायदे दिखने शुरू होंगे । साथ ही अगर इन उपायों को करते समय अगर कोई दुष्प्रभाव आपको दिखाई देते हैं तो तुरंत इनका इस्तेमाल बंद कर दें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)
1. कैसे अपने पतले बालों को अधिक घना और मोटा बनाया जा सकता है?
अपने बालों को अधिक घना और मोटा बनाने के लिए आपके पास कई उपाय हैं । खासतौर पर बालों को रोजाना साफ पानी से धोना, समय समय पर डीप कंडीशनिंग करना, तेलों का इस्तेमाल कैसे जैतून का तेल, बादाम का तेल, अरंडी का तेल और नारियल तेल का इस्तेमाल करना, संतुलित आहार लेना आदि फायदेमंद साबित हो सकता है ।
2. बालों को जल्दी से घना बनाने के उपाय क्या हैं?
बालों को जल्दी से घना बनाने के कई उपाय हैं । खासतौर पर नियमित रूप से डीप कंडीशनिंग करना, अरंडी और नारियल तेल का इस्तेमाल करना, रोजाना बालों को साफ पानी से धोना, संतुलित और पोषण युक्त आहार का सेवन करना, भरपूर पानी पीना और कम तनाव लेना आपके बालों को जल्दी घना बना सकता है ।
3. बालों को घना करने में कौन से विटामिन सहायक होते हैं?
बालों को घना करने में खासतौर पर विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन डी और विटामिन बी खासतौर पर बी5, बी6, बायोटिन सहायक होते हैं । इसके अलावा आयरन, जिंक और प्रोटीन भी बालों को घना करने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहायक होते हैं ।
4. बाल वृद्धि के लिए सबसे प्रभावी तेल कौन सा है?
बाल वृद्धि के लिए सबसे प्रभावी तेल अरंडी के तेल को माना जाता है । अरंडी के तेल में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों के विकास में सबसे ज्यादा सहायक होते हैं । इसके अलावा जैतून का तेल, बादाम का तेल और नारियल का तेल भी बालों के वृद्धि के लिए काफी प्रभावी होता है ।
5. बालों को मोटा करने के लिए किस तेल का प्रयोग करें?
बालों को मोटा करने के लिए आप प्रतिदिन जैतून तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं । जैतून के तेल के इस्तेमाल से बालों को मोटा, घना और लंबा बनाया जा सकता है । इसके अलावा नारियल का तेल, बादाम का तेल और अरंडी का तेल भी बालों को मोटा करने में योगदान देते हैं ।
6. क्या बार-बार शैम्पू करने से बाल घने बनते हैं या पतले?
नहीं, बार-बार शैम्पू करने से बाल घने नहीं बनते बल्कि अधिक धोने से स्कैल्प की प्राकृतिक नमी और तेल खत्म हो सकते हैं, जिससे बाल रूखे और कमज़ोर हो सकते हैं। इससे बालों का झड़ना बढ़ सकता है और समय के साथ बाल पतले भी दिख सकते हैं। बालों को घना बनाए रखने के लिए सप्ताह में 2–3 बार माइल्ड, सल्फेट-फ्री शैम्पू का ही उपयोग करना बेहतर होता है।
7. क्या केवल बाहरी उपायों से बाल घने बन सकते हैं?
केवल बाहरी उपाय जैसे तेल, मास्क और शैम्पू का प्रयोग सीमित स्तर तक ही प्रभावी होता है। यदि आपके शरीर में अंदरूनी पोषक तत्वों की कमी है जैसे आयरन, बायोटिन, या प्रोटीन तो केवल बाहरी उपायों से लंबे समय तक बाल घने नहीं बनेंगे। इसके लिए संतुलित डाइट, सही नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट भी ज़रूरी हैं।
8. क्या पुरुषों और महिलाओं के लिए बाल घना करने के उपाय अलग होते हैं?
आंशिक रूप से हाँ। पुरुषों में बाल झड़ने का कारण अक्सर androgenic alopecia यानी हार्मोनल पैटर्न बाल्डनेस होता है, जबकि महिलाओं में पोषण की कमी, स्ट्रेस या हार्मोनल असंतुलन अधिक सामान्य कारण होते हैं। इसलिए बालों को घना बनाने के उपाय चुनते समय लिंग, उम्र और कारण का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। डॉक्टर से काउंसल्ट करना अधिक प्रभावी समाधान देता है।
References
-
How to get thicker hair: Medically reviewed by Reema Patel, MPA, PA-C — By Jenna Fletcher and Kristina Iavarone -https://www.medicalnewstoday.com/articles/319862#_noHeaderPrefixedContent
-
5 Home Remedies for Thicker Hair: Medically reviewed by Cynthia Cobb, DNP, APRN, WHNP-BC, FAANP — By Erica Cirino: https://www.healthline.com/health/beauty-skin-care/how-to-get-thicker-hair
-
How To Get Thicker Hair Naturally: Expert Advice - Written by ROSE VERSAGA Reviewed by SABRIINA REID: https://www.sittingprettyhalohair.com/blogs/news/how-to-get-thicker-hair-in-a-month